कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई शुरू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
kisan Andolan केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के चलते बंद पड़े रास्तों को आखिर ग्यारह महिनों के बाद दिल्ली पुलिस ने बहाल कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) को बहाल किया गया है। टीकरी बॉर्डर का रास्ता खोलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स भी हटा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के चलते करीब 11 माह से बंद दिल्ली से मेरठ वाली लाइन और एनएच-9 की लेन को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटा दिया गया है। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि
इससे पहले गुरुवार देर शाम को टीकरी बॉर्डर पर भी बेरिकेडिंग हटा दी गई थी। दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड को हटाने का लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। वहीं पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि किसान नेताओं से प्रदर्शन स्थल से रास्ता देने की बात की जा रही है। अगर वह रास्ता देने को तैयार हो जाते हैं तो आज शाम तक रोहतक रोड को खोल दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।…
India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: शहर में सीवर लाइन डालने का दावा पूरा होने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Mirzapur News: सोनभद्र से अपना दल एस के पूर्व सांसद पकौड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…