India News (इंडिया न्यूज),Late Trains News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में हो रही देरी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हुई थीं। हालांकि, सोमवार को यात्रियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन अभी भी कुछ ट्रेनें समय पर दिल्ली नहीं पहुंच रही हैं। दक्षिण दिशा के यात्रियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन पूर्व दिशा की कई ट्रेनें अपने गंतव्य पर देरी से पहुंच रही हैं, जिससे उनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
नई दिल्ली-मालदा टाऊन विशेष (03414) ट्रेन, जो सुबह 10:30 बजे रवाना होने वाली थी, अब लगभग सवा पांच घंटे की देरी से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, पुरानी दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस (12038) चार घंटे की देरी से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली विशेष ट्रेन (05220) भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चलेगी।
नई दिल्ली आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी देरी से पहुंची। मालदा टाऊन-नई दिल्ली विशेष (03413) ट्रेन साढ़े पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची, जबकि सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167) पांच घंटे की देरी से पहुंची। बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) भी साढ़े पांच घंटे की देरी से पहुंची। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर विशेष (09322) ट्रेन पौने दो घंटे, लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910) पौने चार घंटे और दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) सवा तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ विशेष (04031) भी दो घंटे की देरी से पहुंची।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कई स्थानों पर भारी बारिश और अन्य परिचालन कारणों से ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आ रही है, जिससे यह देरी हो रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन के समय की जांच कर लें।
Delhi Crime News: बाइक छोड़कर भागा युवक, पुलिस ने बरामद किए 500 कारतूस
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…