DTC Bus Alleged Corruption: नई दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित तौर पर अनियमियता देखी गई हैं। जिसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बड़ा कदम उठाया है। लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर वीके सक्सेना ने प्रमुख सचिव के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसमें बताया गया था कि इस मामले को सीधे सीबीआई को सौंप दिया जाए। उपराज्यपाल के इस बड़े एक्शन से ये दावा किया जा रहा है कि अब इस मामले की सीबीआई जांच कर सकती है।
पिछले महीनें शुरु हुई थी जांच
आपको बता दें कि CBI ने इस मामले से जुड़े के प्रारंभिक आरोपों की पिछले महीनें जांच शुरू कर दी थी। वहीं केजरीवाल सरकार ने इस बात का दावा किया है कि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार करते हुए कहा कि साल 2021 में दर्ज की गई शिकायत पर अभी भी गौर किया जा रहा है।
2021 में CBI को मिली थी शिकायत
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने लगभग 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीदारी की थी। जिनमें कथित तौर से भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं इस मामले में 16 अगस्त, 2021 को CBI को बसों की खरीद में हुआ कथित भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। वहीं इस मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई से जांच करने का अनुरोध किया था।
3 सदस्यीय पैनल गठन का मिला आदेश
इस मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व एलजी अनिल बैजल ने तीन सदस्यीय पैनल के गठन के आदेश दिए थे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने मामले को लेकर कहा था कि CBI द्वारा इस मामले में प्रारंभिक जांच की आवश्यकता है।
Also Read: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का हुआ निधन, 99 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस