India News (इंडिया न्यूज़), LG VK Saxena: दिल्ली में हजारों लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। ये खुशखबरी यहां के लोगों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी है। बता दें कि, शारीरिक माप-तौल व दक्षता परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा पास करने वाले 2,346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्देश दिए हैं। वहीं इन पदों के लिए 7,939 अन्य रिक्तियां न्यायालय में लंबित दो मामलों के अंतिम निर्णय के इंतजार में लंबित है। एलजी (LG VK Saxena) के इस फैसले से उत्तीर्ण 2,346 अभ्यर्थियों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
हाइलाइट्स
- होम गार्डों की नियुक्ति के लिए एलजी ने दिए निर्देश
- जनवरी में मंजूर किए थे नामांकन
- जल्द नियुक्ति पत्र सौंपने के निर्देश
घर के बरामदे में काम कर रहा था शख्स, तभी आसमान से आ गिरा ‘खजाना’, बना करोड़पति!
होमगार्ड स्वयंसेवकों के नामांकन को दी मंजूरी
उपराज्यपाल ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक सप्ताह के भीतर विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित करने और सभी पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सौंपने के निर्देश दिए हैं। एलजी (LG VK Saxena) ने जनवरी में 10,285 होमगार्ड स्वयंसेवकों के नामांकन को मंजूरी दी थी। 23 जनवरी को 10,285 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया, जिसमें 1,09,001 आवेदकों ने अप्लाई किया, लेकिन केवल 32,511 ने ही परीक्षा के लिए रिपोर्ट किया।