India News (इंडिया न्यूज), JNU News: दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) फिर विवादों में है। जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल नियमों का उल्लंघन करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो छात्रों पर कुल 1.79 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
Terrorist in Jammu Kashmir: बारामूला में सेना ने भारी मात्रा में हथियार किए बरामद | Pakistan
बता दें, मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने हॉस्टल के नियमों को तोड़ा है। कैंपस के एक छात्र ने 12 बाहरी लोगों को हॉस्टल में प्रवेश दिलवाया। इसके बाद, सभी बाहरी लोगों को छात्र ने अपने कमरे में बुलाया और शराब पीते और हंगामा करते हुए पाए गए। इतना ही नहीं, छात्रों पर शराब और हुक्के का इस्तेमाल करने, स्टाफ को धमकाने और हॉस्टल में हंगामा करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।
बताया गया है कि. एक छात्र पर कुल 99,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 85,000 रुपये अवैध तरीके से बाहरी लोगों को कैंपस में प्रवेश देने के लिए। 10,000 रुपये खराब व्यवहार और स्टाफ को धमकाने के लिए और 2,000 रुपये शराब और हुक्के का इस्तेमाल करने के लिए। इसके अलावा, दूसरे छात्र पर भी कुल 80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 60,000 रुपये बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए, 10,000 रुपये हंगामा और स्टाफ को धमकाने के लिए, 6,000 रुपये हॉस्टल में इंडक्शन स्टोव और हीटर रखने के लिए और 2,000 रुपये शराब और हुक्के का उपयोग करने के लिए। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
इस मामले पर पूर्व हॉस्टल प्रेसिडेंट ने प्रशासन पर “उगाही” का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फाइन का यह तरीका छात्रों को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दूसरी तरफ, जेएनयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई हॉस्टल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है। छात्रों को नोटिस देकर जुर्माना भरने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। देखा जाए तो, यह मामला जेएनयू की साख पर एक और सवाल खड़ा करता है।
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शनिवार को डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर में लोहड़ी पर्व धूमधाम व…
Shamshan Ko Maa Parvati Ka Shrap: क्यों शिव जी की नगरी श्मशान को मां पार्वती ने…
India News (इंडिया न्यूज),Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से टोल प्लाजा कर्मियों की लापरवाही का…
India News (इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश…
Living Cost In Mahakumbh 2025: साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26…