इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Major Fire In Delhi): देश की राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में आग लगने से कम से कम दस कार और अन्य वाहनों सहित करीब 100 गाड़ियां खाक हो गई। घटना आज सुबह की है। एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई थी। दमकल विभाग के अनुसार, सूचना के बाद सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया।

10 कारें, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और 80 ई-रिक्शा जले

जामिया नगर में आग लगने के कारण जले वाहन

आग के कारण कारों के अलावा भी कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई ई-रिक्शा भी जलकर राख हो गए हैं। दमकल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दस कारों के अलावा एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, 30 नए और 50 पुराने ई-रिक्शा में आग लग गई। हालांकि आग से कोई जानहानि नहीं हुई है।

हाल ही में सामने आ चुकी हैं आग लगने की कई घटनाएं

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में भी कल आधी रात के बाद लगभग बारह बजकर 18 मिनट पर आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 12:18 बजे सूचना मिली कि नॉर्थ ब्लॉक के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में आग लग गई है। गृह मंत्रालय का कमरा नंबर 82 ए, बी है जहां आग लगी। 13 मई को दिल्ली के मुंडका में एक कार्यालय की इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े : लू से बेहाल उत्तर भारत, पहाड़ों से मैदानों तक भीषण गर्मी, सप्ताहांत तक राहत के आसार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube