इंडिया न्यूज, कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में 30 सितम्बर को उपचुनाव होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले ममता विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरी थीं लेकिन वे चुनाव हार गई थी। नंद्रग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी 1,956 वोटों से जीते थे। हालांकि राज्य में टीएमसी ने सरकार बनाई और ममता बनर्जी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी। कानून के मुताबिक ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 5 नवंबर से पहले राज्य विधानसभा का सदस्य बनना होगा। इसके लिए यह उपचुनाव उनके लिए बेहद अहम है। उन्होंने आज भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। भवानीपुर से ही भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल भी मैदान में है।