India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Policy Case, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज गुरुवार, 6 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। सिसोदिया को राहत न देते हुए अदालत ने उनकी हिरासत बढ़ा दी है। जिसके बाद अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी।

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। इस पर सिसोदिया के वकील का कहना है कि मामले में प्रभावी सुनवाई के लिए सिसोदिया को शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है। जिसके बाद न्यायाधीश ने आदेश दिया कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश किया जाएगा।

Also Read: