Delhi Sadar Bazar Fire: देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बता दें कि दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 टूटी चौक के पास आज गुरुवार की शाम 6.15 बजे पर 4 गाड़ियों में भीषण आग लग गई। बताया गया कि ये हादसा ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हुआ। जिन गाड़ियों में आग लगी है वो ट्रांसफार्मर के नीचे ही खड़ी थीं।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे को लेकर दमकल विभाग ने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र के बड़ा टूटी चौक के पास दोपहिया सहित 5 से 6 वाहनों में आग लगी है। दमकल की 4 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, CNG किट में बलास्ट हुआ है। हालांकि, अभी तक कोई घायल नहीं और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में कपड़े की एक दुकान में आग लग गई थी। बुधवार की घटना को लेकर दमकल अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि दमकल कर्मियों को दोपहर 10 बजकर 38 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दोपहर 11 बजकर 35 मिनट के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
वहीं, 28 नवंबर को भी दिल्ली में लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लगी थी। इस फैक्ट्री में जूता-चप्पल बनते थे, इस आग की घटना से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ था। इससे पहले पिछले सप्ताह इसी तरह भागीरथ पैलेस के थोक बाजार में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं, इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…