नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल का ट्वीट, कहा- ईमानदार और शरीफ़ लोगों को दें वोट

MCD Election 2022: देश की राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। बता दें कि आज रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग प्रकिया शुरू हो चुकी है। जो कि शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से ट्वीट कर अपील की है। दिल्ली सीएम ने लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

दिल्लीवासियों से केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगो से अपील की है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है।” जिसके बाद एक दूसरा ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि “सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं।”

शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें- केजरीवाल

इसके साथ ही उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि “ईमानदार पार्टी को वोट दें। शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें, दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट न दें। उन्हें वोट दें, जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़ सुथरा करेंगे काम करने वालों को वोट दें। काम रोकने वालों को वोट न दें।”

मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर हमला

आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि “नाली, सड़क, पानी सभी एमसीड़ी के काम है। सभी लोग दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए वोट करें। हम सभी लोग मिलकर दिल्ली को अच्छा बनाएंगे। परिसीमन के बावजूद जनता ने मन बना लिया। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से फेल है।”

Also Read: FIFA World Cup 2022: अमेरिका को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा नीदरलैंड्स, जानें अब किस टीम से होगा मुकाबला

Akanksha Gupta

Recent Posts