Metro Service In Delhi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली में मेट्रो के समय में आज कुछ बदलाव किया गया है। मेट्रो की ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर रात 10 बजे के बाद कोई सुविधा नहीं होगी। मेट्रो की अंतिम सर्विस रात 10 बजे तक ही है। अन्य सामान्य दिनों में सामान्य दिनों में ये सेवाएं रात 11 बजे तक रहती हैं। लेकिन दिवाली पर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन मेट्रो रेल सेवा के समय में बदलाव करता है।
अत: आज मेट्रो की सेवाएं एक घंटे पहले ही बंद कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि आज टर्मिनल से रात 10 बजे अंतिम ट्रेन चलेगी। ग्रीन लाइन पर आखिरी गाड़ी 9 बजे की होगी। मेट्रो सेवा एक घंटे पहले बंद करने की गाइड लाइन सिर्फ आज यानि दिवाली के दिन ही जारी रहेगी। अन्य दिनों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से चलेंगी। बता दें कि मेट्रो की ग्रीन लाइन इंद्रलोक से लाइन-5 कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) तक चलती है।
दिवाली से पहले दिल्ली प्रमुख बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। जिस कारएा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही है। लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। सोशल डिस्टैंसिंग तो बिल्कुल खत्म हो गई है, वहीं ज्यादातर लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं होता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि लोग बाजार में कोरोना से बचाव किए बिना जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी समय लोग बाहर निकलकर शॉपिंग कर रहे थे, जिसके बाद हालात बिगड़े थे। अत: इस बार कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो।
Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक देव ने अपनी मक्का यात्रा से यह सिखाया कि…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना के दीघा घाट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज…