Modi government decision On Pranab Mukherjee Samadhi: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट कैंपस में बनेगी। केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुहर लगा दी है और समाधि के लिए विशेष स्थल भी चिन्हित कर लिया गया है। प्रणब मुखर्जी की बेटी और लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्होंने इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी का अप्रत्याशित दयाभाव
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को उन्हें पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने एक्स पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी साझा करते हुए लिखा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगने से नहीं मिलता, बल्कि इसे खुद दिया जाता है। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित कदम और दयाभाव ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।
मोदी सरकार का बड़ा कदम
यह फैसला भारतीय राजनीति में प्रणब मुखर्जी के योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके पिता की स्मृति को सजीव रखने के लिए महत्वपूर्ण है। राजघाट पर समाधि निर्माण के इस निर्णय को देशभर से सराहना मिल रही है। यह स्थल अब न केवल एक श्रद्धांजलि का प्रतीक बनेगा, बल्कि प्रणब मुखर्जी के योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का माध्यम भी होगा।
संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चरस तस्करी के…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बुधवार को एक…
India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर…