Money Laundering Case Update

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने सर्तकता बरतते हुए रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। ललित गोयल को ईडी ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि ललित पर करीब 7.70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच  प्रवर्तन  निदेशालय कर रहा है।

चार दिन तक हो चुकी है आरोपी से पूछताछ (Money Laundering Case Update)

ललित गोयाल से ईडी धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर चार दिनों तक पूछताछ की थी। वहीं गोयल का नाम पैंडोरा पेपर लीक मामले में भी सामने आ चुका है। ललित का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ललित गोयाल पर शिकंजा कसना शुरू किया था

अमेरिका भागने से पहले ही ईडी ने दबोचा (Money Laundering Case Update)

ललित गोयल फरार चल रहा था, वहीं ईडी को ललित की तलाश थी। जिसके लिए जांच एजेंसी ने ललित गोयल के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। जैसे ही ललित अमेरिका जाने के लिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसे वहीं रोक लिया गया, और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने ललित को गिरफ्तार कर लिया।

Also Read : एकता कपूर के ‘Naagin 6’ में इस बार महक चहल बनेगी नागरानी!

Connect With Us : Twitter Facebook