इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Money Laundering Cases): दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में अब सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को भी समन भेज दिया है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि पूनम जैन को अगले सप्ताह 14 जुलाई को ईडी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
ईडी ने घंटों की पूछताछ के बाद सत्येन्द्र जैन को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने 30 मई को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जैन को पहले हिरासत में लिया गया था और फिर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।
2015 – 2017 के बीच 1.47 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति की थी अर्जित
गौरतलब है कि ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 2017 के एक मामले पर आधारित है, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि आप नेता और उनकी पत्नी पूनम जैन ने फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच 1.47 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के दोगुने से भी अधिक थी।
केजरीवाल ने बताया था जैन की गिरफ्तारी को पूरी तरह फर्जी और राजनीति से प्रेरित
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के लिए ईडी के मामले को पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार और आम आदमी पार्टी बेहद ईमानदार है भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है। लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है मामला पूरी तरह केजरीवाल के बयान से पूरी तरह उल्टा साबित होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube