इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Most Downloaded App in the World फेमस ऐप की बात करें तो सबका दिमाग गेमिंग ऐप पर ही जाता है, लेकिन हम यहां नॉन-गेमिंग ऐप की बात कर रहे हैं जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये नॉन-गेमिंग ऐप चीन का है। जो कि एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल दुनिया में लगभग सभी लोग कर रहे हैं। एंड्रॉयड फोन बहुत सी सुविधाओं के साथ आता है।
ये चलाने में न केवल आसान होता है बल्कि इनके लाजवाब फीचर्स का इस्तेमाल करके लोग अपने बहुत से काम मिनटों में निपटा लेते हैं। ऐप का इस्तेमाल न सिर्फ मनोरंजन के लिए किया जाता है बल्कि बहुत से ऐप्स के जरिए लोग कमाते भी हैं। पर क्या आप जानते हैं उस ऐप के बारे में जो पूरी दुनिया में कॉमन रहा जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा न सिर्फ पसंद किया गया बल्कि उसे दुनिया भर से करोड़ों लोगों ने डाउनलोड भी किया।
ऐप के बारे में कुछ खास बातें Most Downloaded App in the World
आपको जानकर ये हैरानी होगी कि अक्टूबर 2021 में इस ऐप को 5.7 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक ऐप को 17% इंस्टॉल चीन के डौइन में किया गया, उसके बाद अमेरिका में इसे 11% डाउनलोड किया गया। बता दें कि भारत सरकार के आदेशानुसार चाइना का टिक टॉक ऐप भारतीय बाजार में बैन है।
दूसरे नबर पर है इंस्टाग्राम Most Downloaded App in the World
टिक टॉक के बैन होने के बाद भारतीय बाजार में इंस्टाग्राम अपना एक नया फीचर लाया जिसे फीचर के नाम से जानते हैं। ये फीचर पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया गया तभी तो इंस्टाग्राम दुनिया के दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नॉन-गेमिंग ऐप है। अक्टूबर 2021 में इस ऐप को कुल मिलाकर 5.6 करोड़ डाउनलोड मिले।
Read Also : Viral Video Of Nora Fatehi Spotted At Airport
Viral Video : Viral Video Of Pavitra Punia And Ejaz Khan Spotted At Airport
Connect With Us : Twitter Facebook