(इंडिया न्यूज़,Mughal Garden when it is opening): राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन आकर्षण का केंद्र है। हर साल लोग इस गार्डन की खुलने का काफी इंतजार करते है। अगर आप भी मुगल गार्डन की खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बहुत जल्द ही मुगल गार्डन खुलने वाला है। बच्चों को घुमाने से लेकर सुकून पल बिताने तक के लिए मुगल गार्डन एक अच्छा स्थल है। आइये आपको बताते है मुगल गार्डन कब से खुल रहा है।
कब से खुल रहा है मुगल गार्डन
जानकारी के मुताबिक मुगल गार्डन 12 फरवरी से खुल रहा है। ये 16 मार्च तक खुला रहेगा। इसके बाद बंद हो जाएगा। आप इस दौरान परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहाँ विजिट करने के लिए 24 घंटे के भीतर आपको आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। उसी दिन घूमने से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करें। आप गार्डन में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं लेकिन कैमरा नहीं।
कब रहेगा बंद
सोमवार के दिन हर साल मुगल गार्डन बंद रहता है। इस साल भी सोमवार के दिन गार्डन बंद रहेगा। इसके अलावा आप हफ्ते में किसी भी दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।