India News (इंडिया न्यूज),Murder in Delhi: दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके में एक नाबालिग लड़के की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय सुहैल के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि सुहैल पर लगभग 30 से 35 बार चाकू से वार किए गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हत्या के मामले में केस दर्ज

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि मुस्तफाबाद निवासी एक किशोर पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया है। गंभीर हालत में सुहैल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

Sharda Sinha Death: राजनीति की बड़ी हस्तियों ने जताया शारदा सिन्हा के निधन पर शोक! पढ़ें यहां

फैक्ट्री में पिस्टल के दम पर लूट

दयालपुर क्षेत्र में ही एक अन्य घटना ने भी सनसनी फैला दी। शनिवार रात को चंदू पार्क इलाके में टेडी बनाने की फैक्ट्री में घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर फैक्ट्री मालिक गोविंद कुमार और तीन कर्मचारियों को लूट लिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गोविंद से 1.86 लाख रुपये लूटे और फिर तीनों कर्मचारियों पिंटू, लाल, और राजगीर से भी नकदी छीन ली। घटना के वक्त फैक्ट्री का दरवाजा खुला था, और बदमाशों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस लूट के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है। वारदात से फैक्ट्री कर्मचारी और मालिक बेहद डरे हुए हैं, और इलाके में दहशत का माहौल है।

DTC Bus Route: दिल्लीवासियों को मिली नई सौगात, अब बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नया बस रूट