होम / Delhi: गिल्ली-डंडे के विवाद में अनस और साकिब ने नाबालिग को मारा चाकू, पुलिस ने बताया पूरा मामला

Delhi: गिल्ली-डंडे के विवाद में अनस और साकिब ने नाबालिग को मारा चाकू, पुलिस ने बताया पूरा मामला

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 14, 2023, 10:20 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi, दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के खड्डा कॉलोनी इलाके में ऐसी घटना हुई है जिसने इंसानों की अंदर मरती इंसानियत (Delhi Khadda Colony Murder) का परिचय फिर से दिया है। इस घटना ने फिर से यह सोचने पर मजबूर की 21वीं सदी लोग अपने बच्चों को कैसी शिक्षा दे रहे है। दिल्ली पुलिस ने यहां दो लोगों को चाकू मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बात सिर्फ इतनी थी गिल्ली-डंडे के खेल को लेकर इन तीनों का दो लोगों से विवाद हुआ था।

  • दो लोगों को चाकू मारा गया
  • गिल्ली-डंडे का था विवाद
  • 1 जून को झगड़ा हुआ था

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनस और साकिब के रूप में हुई है। एक आरोपी नबालिग है इसलिए पुलिस ने उसकी पहचान नहीं बताई। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि 1 जून को गिल्ली-डंडे को लेकर उनका (घायलों से) झगड़ा हुआ था।

गिल्ले-डंडे पर लेकर हुआ विवाद

पहले तीन लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग पर हमला किया फिर उसे बचाने आया दूसरा लड़का भी घायल हो गया। पीड़ितों की पहचान रिषु तिवारी (16 साल) और आनंद माथुर (19 साल) के रुप मे हुई है। गौर करने वाली बात यह है की गिल्ली-डंडे का विवाद जनवरी के महीने में हुआ था। उस विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अब हमला किया।

बदला लेने के लिए हमला

डीसीपी राजेश देव के अनुसार, 1 जून को साकिब और रिषु के बीच गिल्ली डंडा खेलते हुए झगड़ा हो गया था। उस दौरान बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया था पर साकिब उसी समय से बदला लेना चाहता था। सोमवार शाम बदला लेने की नीयत से वह अपने साथी के साथ पहुंचा और रिषु को घेरकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आए आनंद को भी चाकू मारकर घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT