India News (इंडिया न्यूज),Nadir Shah Murder Case: दक्षिण दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है। स्पेशल सेल द्वारा सात दिन की कस्टडी में पूछताछ के दौरान गैंगस्टर हाशिम बाबा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन खुलासों से पता चला है कि नादिर शाह की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल के अंदर से रची गई थी, जिसमें हाशिम बाबा का प्रमुख हाथ था।

हाशिम बाबा ने किया बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, हाशिम बाबा ने पुलिस को बताया कि वह तिहाड़ जेल से लगातार साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और शूटर्स के संपर्क में था। पिछले दो महीनों के दौरान उसने बिश्नोई से कई बार फोन पर बात की। इसके अलावा, उसने अपने परिवार से भी निरंतर संपर्क बनाए रखा। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि नादिर शाह की हत्या के बाद हाशिम बाबा ने जेल में अपने मोबाइल फोन को तोड़कर टॉयलेट में फ्लश कर दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। इस मामले में पुलिस ने दुबई में बैठे अनूप जुनेजा को भी नोटिस जारी किया है, जो इस साजिश में शामिल हो सकता है।

Pitru Paksha 2024: पिंडदान करके सीधा लौटना होता है घर, जानें क्या है कारण

हाशिम बाबा ने ही लिखी थी हत्या की पूरी स्क्रिप्ट

सूत्रों की मानें तो हाशिम बाबा ने ही तिहाड़ जेल में बैठकर नादिर शाह की हत्या की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी। उसने दिल्ली के बड़े कारोबारी कुणाल छाबड़ा, जो अवैध कॉल सेंटर चलाता था और नादिर शाह का करीबी था, को 2023 में धमकी दी थी। पुलिस का शक है कि कुणाल छाबड़ा से पैसे वसूलने में असफल रहने के कारण लॉरेंस बिश्नोई ने हाशिम बाबा के जरिए नादिर शाह की हत्या करवाई। यह मामला यह स्पष्ट करता है कि तिहाड़ जेल से गैंगस्टरों के फोन कॉल्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की स्पेशल सेल इस दिशा में जांच को और आगे बढ़ा रही है, ताकि साजिश की गहराईयों तक पहुंचा जा सके।