इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े,भारत के प्रॉडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के एमएसएमई सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है,हमारी सरकार,इसी सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है, नई नीतियां बना रही है ,प्रधानमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में उद्यमी भारत कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा की लोकल उत्पादों को हमने ग्लोबल बनाने का संकल्प लिया है, प्रयास ये है कि मेक इन इंडिया के लिए लोकल सप्लाई चेन बने, जो भारत की विदेशों पर निर्भरता कम कर सके,इसलिए एमएसएमई सेक्टर का विस्तार करने पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा की भारत आज अगर 100 रुपये कमाता है तो उसमें 30 रूपये एमएसएमई सेक्टर से आते हैं, एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने का मतलब है, समाज को सशक्त करना,सबको विकास के लाभ का भागीदार बनाना,मुद्रा योजना के तहत अभी तक लगभग 19 लाख करोड़ रुपये ऋण के तहत दिए गए हैं, लोन लेने वालों में करीब 7 करीब ऐसे उद्यमी हैं, जिन्होंने पहली बार कोई उद्यम शुरु किया है और पहली बार वो उद्यमी बने हैं, साथ ही इन लोगों ने अन्य लोगों को भी अपने यहां रोजगार दिया है.