India News (इंडिया न्यूज़), NCR Weather Today: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली है। गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं, शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, परंतु हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।
शुक्रवार का मौसम और तापमान
शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहावना
आने वाले वीकेंड के दौरान भी दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहावना रहने की संभावना है। शनिवार को मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। अगले सप्ताह भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रह सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
एनसीआर में बारिश का अनुमान
एनसीआर में हालांकि गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोई येलो अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन यहां भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आ सकती है। इस बारिश से यातायात में भी कुछ बाधाएं आ सकती हैं, इसलिए लोगों को संभलकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
चुनावी माहौल में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को लगा तगड़ा झटका, हादसा या साजिश?
Kolkata Doctor Murder-Rape केस ने ली बड़ी करवट! अब इन तीन को नहीं छोड़ेगी ED