Hindi News / Delhi / New Incident In Meerut 3 Students Missing From Kasturba Gandhi Vidyalaya Commotion Ensues Dm Sp Rush To The Spot

मेरठ के इस स्कूल से गायब हुईं 3 छात्राएं, विद्यालय प्रशासन ने कर डाली ऐसी हरकत, फटी रह गईं DM-SP की आंखें

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल मेरठ के जनपद के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन मासूम छात्राएँ अचानक गायब हो गईं।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल मेरठ के जनपद के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन मासूम छात्राएँ अचानक गायब हो गईं। ये छात्राएं 7वीं कक्षा की थी। वहीँ इनके लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने इस बात को देर शाम तक छुपाए रखा। लेकिन , जैसे ही ABSA को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर ही कार्रवाई की गई। वहीँ फिर इस खबर की सूचना मिलते ही खुद DM और SP मौके पर पहुंचे।

  • नहीं मिला कोई सुराग
  • CCTV कैमरा भी था खराब

कालरात्रि की कृपा से चमकेगी किस्मत! नवरात्रि का छठा दिन बना महासंयोग, जानिए आज का हर शुभ पहलू

‘देखता हूं जिंदा घर कैसे जाती है…’, कानून के मंदिर में खुली धमकी, दोषी करार होने पर महिला जज पर भड़क उठा आरोपी

meerut School girls

नहीं मिला कोई सुराग

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मेरठ की दो और सरधना क्षेत्र की एक छात्रा लापता है। जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वैसे ही विद्यालय प्रशासन दिन भर उनकी तलाश में जुटे रहे। इसके बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद इस बात की जानकारी विद्यालय की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई। जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन तक पहुंची वैसे ही मौके पर हड़कंप मच गया। देर रात तक डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। वहीँ पुलिस ने लापता छात्रों के परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी।

क्या वक्फ बनेगा बिहार के सीएम के राजनीतिक करियर का काल? हो गई है शुरुआत, Nitish Kumar के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

CCTV कैमरा भी था खराब

जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। हालांकि बीसीए ने देर रात सीसीटीवी कैमरे चालू करवा दिए। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि स्कूल परिसर में बाहरी लोग आते-जाते रहते हैं। देर रात तक अधिकारी मौके पर ही रहे। जांच के दौरान पता चला कि स्कूल परिसर की पिछली दीवार टूटी हुई थी, शायद लड़कियां वहीं से गई होंगी।

Petrol Diesel Price Today:पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी,यहां देखें आपके शहर में क्या है दाम

Tags:

Latest Meerut Newsmeerut school
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue