इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Portal Of Delhi दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के कारोबारियों को तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक ‘दिल्ली बाजार’ नाम से पोर्टल बनाया जा रहा है जिसससे हर कारोबारी जुड़ेगा। इस पोर्टल का फायदा ये होगा कि दिल्ली का व्यापारी इसकी सहायता से पूरी दुनिया में अपनी वस्तुएं बेच सकेगा।
New Portal Of Delhi अगस्त तक तैयार होगा पोर्टल
पत्रकारों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा यह पोर्टल अगले साल अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस पोर्टल पर दिल्ली की खान मार्केट, सदर बाजार और समेत दिल्ली की कई मार्केट होंगी। इस पोर्टल की सहायता से दिल्ली का व्यापारी विश्व में कहीं भी अपनी वस्तुएं बेच सकेगा।
एक समय पर पूजा करने का आह्वान (New Portal Of Delhi )
केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से गुरुवार को दीवाली के मौके पर एक साथ पूजा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार शाम 7 बजे दीवाली का पूजन करेंगे। अगर दिल्ली के लोग उसी समय पूजन करें तो अलग ही भाव होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब दो करोड़ लोग एक साथ पूजा करेंगे तो वातावरण में अलग ही तरंगें दौड़ेंगी।
वहीं इस दौरान केजरीवाल ने कोरोना प्रॉटोकोल का पालन करने के साथ ही डेंगू के खिलाफ भी जागरूक किया।
Also Read : Covid Vaccine Update: देश के 78 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज, 35 फीसदी को लगी दोनों खुराक
Connect With Us: Twitter Facebook