New Rule Implemented In The National Capital From Today
शराब की 259 निजी दुकानें बंद, केवल सरकारी दुकानों पर ही मिलेगी शराब
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं और राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्व रखती है। दरअसल दिल्ली सरकार के फैसले के चलते एक अक्टूबर यानि आज शुक्रवार से राजधानी में सभी 259 निजी दुकानें जिनपर शराब मिलती थी बंद हो चुकी हैं। हो सकता है अब आपको शराब खरीदने के लिए घर से दूर जाना पड़े। यह कदम दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के चलते उठाया गया है। यह निजी दुकानें अगले 45 दिन तक बंद रहेंगी। तब तक केवल सरकारी दुकानों से ही शराब खरीदनी पड़ेगी। निजी दुकानें बंद होने से जहां इनके मालिकों को नुकसान होगा वहीं करीब 3000 कर्मियों को अपने रोजगार की चिंता सताने लगी हैं।

निजी दुकानें बंद, सरकारी पर लगी भीड़

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के चलते 30 सितंबर को निजी दुकानें खुलने का अंतिम दिन था। इसके बाद एक अक्टूबर शुक्रवार को सभी निजी दुकानें बंद दिखाई दीं। निजी दुकानें बंद होने के चलते सभी सरकारी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रोजाना से ज्यादा दिखाई दी।

नए लाइसेंस धारक 17 नवंबर से शुरू करेंगे बिक्री

नई आबकारी नीति के तहत राजधानी में स्थित निजी सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा से निजी फर्मों को दे दिए गए हैं। नए लाइसेंस धारक 17 नवंबर से शराब की खुदरा बिक्री करने लगेंगे। इस दौरान करीब डेढ़ महीने तक केवल सरकार की ओर से संचालित होने वाली दुकानों पर ही शराब की बिक्री की जाएगी। 16 नवंबर के बाद सरकारी दुकानें भी बंद हो जाएंगी।

Connact Us: Twitter Facebook