इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 420 नए मामले आए है ,एक मौत हुए है और संक्रमण दर 5.25% है ,दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोण वैरिएंट के बीए.4 और बीए.5 वेरिएंट के मामलों आए है,जो अत्यधिक संक्रमणीय हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं.

वही देशभर में पिछले 24 घंटे में 13,086 मामले सामने आए है इस दौरान 4,51,312 जांच किए गए इस दौरान संक्रमण दर 2.9 % रही.

ओमिक्रोण वैरिएंट फिर से देश में चिंता का कारण बन सकता है

ओमिक्रोण SARS-CoV-2 का एक संस्करण है जिसे पहली बार नवंबर 2021 के मध्य में दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था, माना जाता है कि वैज्ञानिक रूप से B.1.1.1.529 के रूप में जाना जाने वाला संस्करण कई उत्परिवर्तन दिखाता है और इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा चिंता का एक संस्करण (VoC) घोषित किया गया है.

इस वैरिएंट में लोगो के अस्पताल जाने की दर कम है क्योंकि इसमें फेफड़ो को कम नुकसान होता है,अधिक संक्रामक और कम ख़तरनाक होता है इसके प्रभाव में आने वाले लोगो में कुछ सामान्य लक्षण पाए जाते है जैसे भूख न लगना,रात में बहुत पसीना होना.

भारत में ओमिक्रोण वैरिएंट का पहला केस कर्नाटक में 2 दिसंबर 2021 को आया जहां एक 66 साल और 46 साल के दो पुरुष ओमिक्रोण से संक्रमित पाए गए यह दोनों दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करके लौटे थे.

वही अगर कोरोना के कुल मामलो की बात करे तो भारत में अब तक कोरोना वायरस के 43,518,564 केस मिले है और 525,223 मौते हुए है ,वही अब कुल 1,98,09,87,178 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है .