इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के युवक की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी,यह आदेश गृह मंत्रालय ने दिया है, एनआईए इस घटना में किसी भी संगठन या अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध की जांच करेंगे, एनआईए इस केस की जांच गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA ) के तहत करेगी.
बीते दिन उदयपुर में कन्हैया लाल नाम की व्यक्ति की हत्या रियाज़ अख्तर और गोस मुहम्मद द्वारा कर दी गई थी,इन दोनों ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री की हत्या करने की भी बात कही थी.