India News(इंडिया न्यूज),Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रेनेलीडर बैंक्वेट हॉल में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन यह घटना तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची 15 दमकल की गाड़ियां
फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हॉल में काम कर रहे परविंदर नामक इलेक्ट्रिशियन की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
CG Weather: बारिश कर रही दिवाली का मजा किरकिरा! जानें मौसम पर अपडेट
पूरा ढांचा लकड़ी का बना था बैंक्वेट हॉल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लोटस ग्रेनेलीडर बैंक्वेट हॉल का पूरा ढांचा लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे पूरा स्ट्रक्चर जलकर राख हो गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस बैंक्वेट हॉल में आग लगी हो। 21 नवंबर 2022 को भी यहां आग लगी थी, लेकिन उस समय किसी की जान नहीं गई थी। हॉल में निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है, और इस घटना ने सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।