India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मॉडर्न स्कूल (जूनियर विंग) में एक केजी कक्षा की छात्रा (6) से बैड टच के मामले में पुलिस ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला, क्लास टीचर सरिता सुनेजा, सुपरवाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जमानत मिल गई। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

बच्ची ने घर जाकर बताई आपबीती

घटना के बाद बच्ची ने घर जाकर अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को छिपाने और मुख्य आरोपी को भगाने का प्रयास किया था। इसके चलते स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

लंच के दौरान बच्ची के साथ हुई घटना

तीन सितंबर को लंच के दौरान बच्ची स्कूल परिसर में घूमते हुए निर्माण स्थल के पास पहुंच गई थी, जहां आरोपी काम कर रहा था। बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने उसे गोद में उठाकर बैड टच किया। बच्ची के विरोध के बावजूद आरोपी ने अपनी हरकत जारी रखी, जब तक बच्ची रोने नहीं लगी। बच्ची के रोते ही आरोपी ने उसे छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान स्कूल में अन्य बच्चों का शोरगुल होने के कारण किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जांच में यह सामने आया कि स्कूल प्रबंधन ने इस गंभीर घटना को छिपाने की कोशिश की और बच्ची के परिजनों को गुमराह किया। स्कूल की ओर से आरोपी को पुलिस के हवाले करने की बात कही गई थी, लेकिन जब परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी नहीं होने की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Namo Bharat Train: दिल्ली में पहली बार दौड़ेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन, सिर्फ 40 मिनट में 72 किमी का सफर करेगी तय

Delhi Suicide News: नाइट्रोजन गैस से भरे प्लास्टिक बैग से लॉ के छात्र ने की आत्महत्या