इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की राज्य फार्मेसी परिषद के छह (6) सदस्यों का चुनाव जो कि दिल्ली राज्य फार्मेमी परिषद के विनियम एवं  नियमों के नियम 5 के प्रावधानों के अनुसरण में 1 नवंबर, 2026 तक के सेवा काल हेतू चुनाव होने है। जिसके चलते दिल्ली फार्माकॉप एसोसिएशन ने आठ सितंबर को अपने पैनल से छह उम्मीदवारों से नामांकन भरें। ये सभी प्रत्याशी फार्मेसी के क्षेत्र में विख्यात हैं। इस अवसर पर उनको समर्थन देने क लिए सैकड़ों लोग डीपीएसआरयू, पुष्प विहार पहुंचे और उनके समर्थन में नारे भी लगाए। ज्ञात रहे कि नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर थी और 17 सितम्बर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं चुनाव के लिए मतपत्र एक अक्टूबर से एक नवंबर तक भेजने और और प्राप्त किए जाएंगे। मतगणना दो नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इन्होंने भरा नामांकन

विकास तुषिर (केमिस्ट व मेन्यूफेक्चरिंग), जसबीर सिंह मान (सीजीएचएस), दीपक त्रेहन (दिल्ली सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय, निर्माण भवन ), कमल कांत शर्मा (केमिस्ट व मेन्यूफेक्चरिंग), नवीन (ईएसआई),  देवराज (केमिस्ट व मेन्यूफेक्चरिंग)