Hindi News / Delhi / Now Heat Will Show Its Ferocity In Delhi Temperature Will Rise Rapidly How Will The Situation Be Today

Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी करेगी जीना मुश्किल, तापमान में तेजी से होगा इजाफा, जानिए किन इलाकों का रहेगा बुरा हाल

Delhi Weather News Today: देशभर से लोग रोजगार के लिए राजधानी दिल्ली में आते हैं, लेकिन क्या हो जब लोगों का बढ़ती गर्मी के कारण बाहर जाना मुश्किल हो जाए। वहीँ अब कुछ ही दिनों में प्रदेश में ऐसा ही हाल देखने को मिलने वाला है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather News Today: देशभर से लोग रोजगार के लिए राजधानी दिल्ली में आते हैं, लेकिन क्या हो जब लोगों का बढ़ती गर्मी के कारण बाहर जाना मुश्किल हो जाए। वहीँ अब कुछ ही दिनों में प्रदेश में ऐसा ही हाल देखने को मिलने वाला है। प्रदेश के मौसम में लगातार गिरावट आ रही है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर की तेज धूप के कारण प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादा का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीँ, दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है।

  • जानिए कैसा रहेगा मौसम
  • जानिए अप्रैल से जून तक का हाल

 Aaj ka Mausam: झुलसती गर्मी के बीच 3 अप्रैल को बारिश की सौगात, जानें कब मिलेगी राहत!

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साथ धरा गया स्मगलिंग का मास्टरमाइंड, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे

UP weather news today

जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वहीँ, बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीँ तेज धूप भी खिली रहे। कहा जा रहा है कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीँ हवा की रफ्तार छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलेगी। वहीँ कहा जा रहा है कि राजधानी में लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत है। वहीँ केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि, मंगलवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 अंक पर रहा है। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी एक्यूआई इसी के आसपास रहने की संभावना है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 02 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

जानिए अप्रैल से जून तक का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि अप्रैल से जून तक देश में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और मध्य और पूर्वी भारत तथा उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लंबे समय तक लू चलने की संभावना है। IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास पर सर्वजातीय महापंचायत का हुआ आयोजन, आईआईटी को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनाने का किया आह्वान

Tags:

delhi newsDelhi Weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue