India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार (26 जनवरी) को दिल्ली में लगातार चार जनसभाएं कीं और जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

संजय सिंह ने कहा, “पूरी दिल्ली ने एक साथ आकर एक ही नारा दिया है कि न बंटेंगे, न कटेंगे, हम सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे। अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी आ गए हैं, अब सिर्फ ट्रंप का आना बाकी है।” आप सांसद ने भाजपा को घेरते हुए कहा, “भाजपा कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, हम भी वही करेंगे। जब असली अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं तो दिल्ली की जनता डुप्लीकेट क्यों चुनेगी?”

CM नीतीश को मिले ‘भारत रत्न’ पर गरमाई सियासत, RJD ने ली चुटकी; जेडीयू ने पलटवार में दिया तगड़ा जवाब

संजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला

वहीं, शकूर बस्ती विधानसभा में संजय सिंह ने कहा, “शकूर बस्ती के लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है। आज दिल्ली में लोगों को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त दवा जैसी योजनाओं का खाका सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर तैयार किया और लागू किया।”

सत्येंद्र जैन नहीं झुके- संजय सिंह

आप सांसद ने आगे कहा, “आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा मेहनती नेता मिला है जो दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए दिन-रात सोचता है। सत्येंद्र जैन 23 महीने तक तानाशाही सरकार से लड़ते रहे, लेकिन वे झुके नहीं। उनका 36 किलो वजन कम हो गया। उन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। उनका एकमात्र अपराध यह था कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, बिजली-पानी मुफ्त करवाया, फ्लाईओवर बनवाए, मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया।”

‘अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी’

जनसभा के दौरान संजय सिंह ने आगे कहा, ”आज इनका कर्ज ब्याज समेत चुकाने का समय है। अगर गलती से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएगी। ये लोग सब बंद कर देंगे। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे।” इस दौरान शकूर बस्ती से प्रत्याशी सत्येंद्र जैन, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और राजेंद्र नगर से प्रत्याशी दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, दिल्लीवालों के लिए हो सकते हैं और भी कई बड़े ऐलान