India News (इंडिया न्यूज़), DUSU Election, दिल्ली: डीयू छात्रसंघ चुनाव के दौरान, रामजस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक सनसनीखेज वीडियो फुटेज सामने आया है, वीडियो में रामजस कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान एनएसयूआई प्रत्याशी के साथ कुछ गुंडे लाठी डंडे व हथियार लेकर कैंपस में घुस रहे हैं। इस अराजकता से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र डर गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की माँग की है।
एबीवीपी ने स्पष्ट कहा है कि एनएसयूआई पूरे डीयू के माहौल को खराब करना चाहती है। दिल्ली पुलिस व डीयू प्रशासन को इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करनी होगी। इससे पहले ABVP ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई के गुंडों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान लगातार कैंपस का माहौल खराब किया जा रहा है एनएसयूआई के साथ आए बाहरी तत्वों द्वारा कैंपस में छात्राओं को देख फब्तियां कसने से लेकर आम विद्यार्थियों के साथ मारपीट की जा रही है।
माहौल सकारात्मक तथा हिंसामुक्त हो
एबीवीपी के आरोप लगाया, सोमवार देर शाम नार्थ कैंपस के विजय नगर तथा हडसन लेन में एनएसयूआई के गुंडों ने पर्चा बांट रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। कैंपस का माहौल सकारात्मक तथा हिंसामुक्त हो, एबीवीपी इसकी प्रबल पक्षधर है। एनएसयूआई के गुंडों को चिन्हित कर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे तथा किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
मिरांडा हाउस में जबर्दस्ती घुसे
वही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में चुनाव प्रचार के नाम पर एनएसयूआई के लोग जबर्दस्ती घुस दिखते रखे है। कोड आफ कंडक्ट के अनुसार जितनी संख्या में प्रत्याशी के साथ लोगों को जाने की अनुमति है, उससे कई गुना संख्या में छात्र वहां घुसे तथा छात्राओं के साथ बदतमीजी की। एनएसयूआई के पुरूष कार्यकर्ता मिरांडा हाउस में उस गेट से घुसे जहां से केवल लड़कियां को ही जाने की अनुमति है।
गुंडागर्दी की निंदा
ABVP ने इस मामने पर कहा कि एनएसयूआई द्धारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान लगातार बढ़ती गुंडागर्दी की एबीवीपी निंदा करती है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्राओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। एनएसयूआई की गुंडागर्दी का एबीवीपी विरोध करती है।
यह भी पढ़े-
- पुराने संसद का सेंट्रल हॉल अब कहलाएगा संविधान सदन, राज्यसभा सभापति का ऐलान
- यूपी की सियासत में प्रियंका गांधी बढ़ाएंगी सक्रियता, महिला आरक्षण बिल भी बना कारण