India News (इंडिया न्यूज़) Delhi Election Date 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को घेरा है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘चुनाव आयोग बिना किसी अनियमितता के चुनाव कराता है। 8 फरवरी को दिल्ली के हित वाली सरकार आएगी। 8 फरवरी को दिल्ली को डबल इंजन की सरकार मिलेगी। दिल्ली में जनकल्याण की सभी योजनाएं लागू होंगी। चुनाव आयोग और ईवीएम पर वही लोग सवाल उठाते हैं, जो जीत नहीं सकते।’
इससे पहले मनोज तिवारी ने 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘एक तरफ दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता, उनकी मेहनत और संघर्ष साफ दिखाई देता है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नाम बदलकर ‘आपदा की सरकार’ रख दिया गया है। यह सरकार दिल्ली के लिए संकट बन गई है।’
आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार (7 जनवरी) को की गई। यहां 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
अब इस वीडियो के बाद कई लोग सना खान को ट्रोल करते नजर आ रहे…
India News (इंडिया न्यूज़) CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संभल…
इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 5 और 6 मई 2025 को होगी,…
India News (इंडिया न्यूज़)Billeshwar Mahadev Temple: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव…
सऊदी अरब के बड़े शहरों में बाढ़ और रेगिस्तानी इलाकों में हरियाली देखकर दुनिया हैरान…
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain News: शेयर बाजार के नाम पर शहर में चल रही…