India News,(इंडिया न्यूज), Online fraud: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में लोन दिलाने का झांसा देकर एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। एक प्राइवेट कंपनी ने महिला को लोन दिलाने के नाम पर कई मद में पैसे ले लिए और बराबर लोन दिलवाने का आश्वासन देते रहे। जब पीड़िता को लोन नहीं मिला तो उसने पुलिस से शिकायत इसकी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीड़िता भावना अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहती है। उसके पति जागरण में ढोल बजने का कार्य करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि, उसके पति घर के पास ही ढोलक सिखाने का काम शुरू करना चाहते थे। जिसके लिए उन्हें पैसे की आव्यशकता थी। इसी बीच मई माह में उसके मोबाइल पर एक कंपनी का मैसेज आया, जिसमे दावा किया गया कि ‘लॉयल सोल्यूशन’ नाम की कंपनी की ओर से लोगों को लोन दिलवाया जाता है। मैसेज पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर एक युवती से भावना की बात हुई। बातचीत में युवती ने बताया कि उनका कार्यालय आदर्श नगर में है।
जून माह में पीड़िता कार्यालय गई। जहां मिली एक युवती ने बताया कि, उसे लोन लेने के लिए कंपनी में कमीशन के तौर पर पांच हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद उनका दस्तावेज तैयार कराकर तीन लाख तक का लोन मिल जाएगा। और इसके बदले में उन्हें कंपनी को 15 हजार रुपये देने होंगे। पीड़िता को पैसे की सख़्त जरूरत थी, इसलिए उसने कंपनी में 20 हजार रुपये जमा करवा दिए। पीड़िता का आरोप है कि, उसे लगातार लोन दिलवाने का आश्वासन दिया जा रहा था। जब काफी दिनों तक लोन नहीं मिला तो 14 सितंबर को वह कंपनी के कार्यालय पर पहुंची और पैसे वापस मांगे, लेकिन उन लोगों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके पश्चात् पीड़िता ने ये सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Ajmer Dargah News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह…
India News (इंडिया न्यूज), Police Raid: मध्य प्रदेश में दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित…
High Cholesterol: आजकल हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम होती जा रही है। इसे साइलेंट किलर…
India News (इंडिया न्यूज),BPSC Protests in Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक…