होम / Online fraud: जालसाज़ी का नया तरीका, लोन दिलाने के नाम पर महिला के साथ हज़ारों रुपयों की हुई ठगी

Online fraud: जालसाज़ी का नया तरीका, लोन दिलाने के नाम पर महिला के साथ हज़ारों रुपयों की हुई ठगी

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 19, 2023, 4:03 am IST

India News,(इंडिया न्यूज), Online fraud: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में लोन दिलाने का झांसा देकर एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। एक प्राइवेट कंपनी ने महिला को लोन दिलाने के नाम पर कई मद में पैसे ले लिए और बराबर लोन दिलवाने का आश्वासन देते रहे। जब पीड़िता को लोन नहीं मिला तो उसने पुलिस से शिकायत इसकी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 लोन दिलाने के नाम पर महिला के साथ हुआ फ्रॉड

पीड़िता भावना अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहती है। उसके पति जागरण में ढोल बजने का कार्य करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि, उसके पति घर के पास ही ढोलक सिखाने का काम शुरू करना चाहते थे। जिसके लिए उन्हें पैसे की आव्यशकता थी। इसी बीच मई माह में उसके मोबाइल पर एक कंपनी का मैसेज आया, जिसमे दावा किया गया कि ‘लॉयल सोल्यूशन’ नाम की कंपनी की ओर से लोगों को लोन दिलवाया जाता है। मैसेज पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर एक युवती से भावना की बात हुई। बातचीत में युवती ने बताया कि उनका कार्यालय आदर्श नगर में है।

पेैसे मांगने पर पैसे देने से किया किया इंकार 

जून माह में पीड़िता कार्यालय गई। जहां मिली एक युवती ने बताया कि, उसे लोन लेने के लिए कंपनी में कमीशन के तौर पर पांच हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद उनका दस्तावेज तैयार कराकर तीन लाख तक का लोन मिल जाएगा। और इसके बदले में उन्हें कंपनी को 15 हजार रुपये देने होंगे। पीड़िता को पैसे की सख़्त जरूरत थी, इसलिए उसने कंपनी में 20 हजार रुपये जमा करवा दिए। पीड़िता का आरोप है कि, उसे लगातार लोन दिलवाने का आश्वासन दिया जा रहा था। जब काफी दिनों तक लोन नहीं मिला तो 14 सितंबर को वह कंपनी के कार्यालय पर पहुंची और पैसे वापस मांगे, लेकिन उन लोगों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके पश्चात् पीड़िता ने ये सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.