India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Flood News: यमुना नदी में उफान पर होने से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। हालांकि, अब हालात पहले से बेहतर हो गए हैं। नदी के आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है।
33 प्रतिशत लोगों को ही मिल सकती है चेतावनी
अब इन हालात के बीच अब एक चिंता बढ़ाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पर्यावरण और जल परिषद की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 66 प्रतिशत व्यक्ति अत्यधिक बाढ़ की घटनाओं से प्रभावित हैं लेकिन केवल 33 प्रतिशत लोगों को ही पहले से इसके लिए चेतावनी दी जा सकती है।
देश में हर जगह नहीं अर्ली वार्निंग सिस्टम
देश में हर जगह अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) नहीं लगे हैं। ऐसे में उन्हीं जगहों पर अलर्ट जारी किया जा सकता है जहां ये सिस्टम लगाए गए हैं। 72 फीसदी जिले बाढ़ की घटनाओं के संपर्क में आते हैं लेकिन इनमें से केवल 25 फीसदी में ही बाढ़ के पूर्वानुमान से अलर्ट हो सकते हैं।
Also Read: अमेरिका में गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की मौत, हमलावर हुआ गिरफ्तार