India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक दिन के नवजात शिशु की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर चिकित्सा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार, हाई रिस्क वाली इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर डॉक्टरों ने बच्चे को नया जीवन दिया। बता दें, नवजात के माता-पिता उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैं, जो अपने बच्चे की गंभीर हृदय समस्या के चलते दिल्ली के इस अस्पताल पहुंचे थे।

राजस्थान में 2000 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा! मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

गंभीर हृदय समस्या के साथ जन्मा था बच्चा

बता दें, अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, नवजात जन्म के तुरंत बाद से ही सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहा था। जांच के दौरान पता चला कि उसके हृदय में गंभीर समस्या है, जिसे बिना देर किए ऑपरेशन की आवश्यकता थी। नवजात की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी करने का निर्णय लिया। देखा जाए तो, अस्पताल के वरिष्ठ हृदय सर्जन ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यधिक चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि नवजात का शरीर बेहद नाजुक था। इतने छोटे शिशु की ओपन हार्ट सर्जरी करना जोखिम भरा होता है, लेकिन विशेषज्ञों की टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए इस सर्जरी को सफल बनाया।

माता-पिता ने जताया आभार

बच्चे का ओपन हार्ट ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला और सर्जरी के बाद नवजात को आईसीयू में रखा गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद किया। ऐसे में, उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को नया जीवन मिला है और यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चा अब स्थिर है और जल्द ही उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Breaking News: TikTok पर कम कपड़े पहनकर Video बनाती थी लड़की, पिता ने गोली मारकर की हत्या | Pakistan