India News (इंडिया न्यूज़),Orange Alert In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने 12 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे राजधानी में भारी बारिश और तेज हवा की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी भी दी गई है।
आज और कल भी रहेगी बारिश की संभावना
दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, क्योंकि मानसून टर्फ दिल्ली के करीब है। इस बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, जबकि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे है।
14 सितंबर के बाद घटेगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 14 सितंबर के बाद बारिश में कमी आएगी और मौसम सामान्य होने लगेगा। हालांकि, बुधवार सुबह दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए रहे, जिससे दिन में ही रात जैसी स्थिति बन गई।
Delhi Traffic News: रातभर बारिश के बाद जाम बना आफत, जगह-जगह भरा पानी
Delhi Whether Update: बारिश से दिल्ली-NCR को मिली राहत, अगले तीन दिनों में भी जारी रहेगी बौछारें