India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए पार्टी का विशेष मेनिफेस्टो जारी करते हुए उसे देश का असली ‘सुपर पावर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास ‘टैक्स टेररिज्म’ का शिकार है, जिसकी 50% कमाई टैक्स चुकाने में ही खर्च हो जाती है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मिडिल क्लास की आवाज सुनी जाए और उनके लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएं।
Bangladesh News: बांग्लादेश ने भारत से फिर की Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण की मांग | India News
मिडिल क्लास के लिए केजरीवाल की मांगें
बता दें, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट और पेंशन प्लान उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और रेलवे किराए में 50% तक की छूट बहाल की जाए। ऐसे में, उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट 10% तक बढ़ाया जाए, निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण लगाया जाए, आयकर छूट सीमा को 10 लाख रुपये तक किया जाए और आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाया जाए। इसके अलावा, , केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में मिडिल क्लास और गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने मिडिल क्लास के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया है।
केंद्र सरकार को चेतावनी
जानकारी के अनुसार, केजरीवाल ने मिडिल क्लास से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “यदि पूरा मिडिल क्लास अपनी आवाज बुलंद करेगा, तो कोई सरकार उसे नजरअंदाज नहीं कर सकेगी।” उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश के असली सुपर पावर, मिडिल क्लास को पहचानने में देर न करे और आगामी बजट को मिडिल क्लास को समर्पित करे। देखा जाए तो, यह घोषणापत्र मिडिल क्लास को राहत देने के लिए आप की प्राथमिकता को दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
बाबा महाकाल का दिव्य स्वरूप, श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती के दौरान मोबाइल प्रतिबंध