इंडिया न्यूज, दिल्ली:
29 साल के बाद पाकिस्तान ने इंडिया को वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में मात दी। इसके बाद पूरे पाकिस्तान और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं पाकिस्तान के कुछ लोग इस मामले में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं कभी भी किसी भारतीय क्रिकेटर और राजनेता ने पड़ोसी देश के लिए अमर्यादित बयान नहीं दिया है।
12 विश्वकप मुकाबलों के बाद भारत को हराया
1992 से 2019 तक 12 विश्व कप मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन लेकिन दुबई में बीते रविवार को हुए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के बाद वहां के राजनेताओं ने ही नहीं, बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी अनर्गल प्रलाप करना शुरू कर दिया है। 1996 विश्व कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त मार खाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा है कि उन्हें मैच की सबसे अच्छी बात मुहम्मद रिजवान का ‘हिंदुओं के बीच मैदान पर नमाज पढ़ना’ लगी।
पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद पाकिस्तान की जीत को ‘इस्लाम की जीत’ बताते हैं। जहां एक तरफ मैच जीतने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मुहब्बत और इज्जत के साथ मिले तो दूसरी ओर राशिद ने जहर उगलते हुए कहा था कि आज हमारा फाइनल था। दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। यही नहीं, जब पाकिस्तानी टीम जीती तो आइसीसी विश्व कप के आधिकारिक कमेंटेटर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बाजिद खान ने बाबर से कहा कि ‘लेकिन कुफ्र तो टूट गया’। इस पर बाबर ने जवाब दिया ‘ये तो अल्लाह का करम है।’ कुफ्र अरबी का लफ्ज है। इसका मतलब है खु़दा को मानने से इन्कार करना। इस्लामिक मत से अलग मत रखना भी कुफ्र माना जाता है।
इंटरनेट मीडिया पर बाजिद की काफी आलोचना हो रही है। लोगों की शिकायत है की आखिर आइसीसी के मंच से ऐसी भाषा कैसे बोली जा सकती है। लोग बाजिद को निलंबित करने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं आइसीसी को इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। तकनीकी तौर पर उन्हें कुफ्र का मतलब भी नहीं पता था। पाकिस्तान की तरफ से हो रही हरकतों पर बीसीसीआइ ने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं बाजिद खान पर आइसीसी ने आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया, लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि एक जीत पर इतना भी क्या इतराना है।
Share Market Down 2 दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स आज 206 अंक गिरकर 61,143 पर बंद
India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल…
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Prashant Kishor: बिहार में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया…
कच्चा हरा प्याज खाने से शरीर की ये 6 आम बीमारियां भगती हैं कोसो दूर,…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: बदायूं में मूवी अभिनेता राजपाल यादव शनिवार दोपहर लगभग 12:30…
सफेद बालों को मिनटों में काला करने के लिए लगाएं ये नेचुरल हेयर डाई, बस…