इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Welcome to PM Modi) अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान रविवार को पालम एयरपोर्ट पर उतरा। उनके स्वागत के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से पारंपरिक परिधान में लोग पहुंचे और वाद्य यंत्रों के साथ पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते, गाते और नारे लगाते दिखे।

बता दें कि कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम मोदी का यह पहला दौरा था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इनके अलावा पीएम मोदी की मुलाकात जापान और आस्ट्रेलिया के ढट से भी हुई। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के फोरम से लेकर क्वॉड और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सामने आतंकवाद और कट्टरवाद को लेकर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के बाद यह साबित हो गया है कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दोस्ती नई नहीं है, उनका रिश्ता काफी पुराना है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही दोहराया है।हम उनका करोड़ों भारतीयों की ओर से स्वागत करते हैं।

Connect Us : Twitter Facebook