इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान रविवार को पालम एयरपोर्ट पर उतरा। उनके स्वागत के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के फोरम से लेकर क्वॉड और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सामने आतंकवाद और कट्टरवाद को लेकर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा है।