India News Delhi (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी करेंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में किया जा रहा है। दो दिनों में छह सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जिला न्यायपालिका से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। एक सितंबर को समापन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और लोगो का अनावरण भी करेंगी।
सुप्रीम कोर्ट की जिला न्यायपालिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रमुख भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। छह सत्रों वाला सुप्रीम कोर्ट की जिला न्यायपालिका का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जिला न्यायपालिका के लगभग 800 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लिया।
#WATCH | Delhi: Union Minister Arjun Ram Meghwal addresses the inaugural event of the 2-day National Conference of District Judiciary, at Bharat Mandapam
He says, “Under e-courts phase 3, around Rs 7,200 crores have been allocated in which cloud technology, artificial… https://t.co/gUsGlPqXbP pic.twitter.com/9NK0dBEnxa
— ANI (@ANI) August 31, 2024
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi unveils the stamp and coin commemorating 75 years of the establishment of the Supreme Court of India.
Union Minister Arjun Ram Meghwal, CJI DY Chandrachud and President of Supreme Court Bar Association, Kapil Sibal also present at the… pic.twitter.com/sNpToDWjcc
— ANI (@ANI) August 31, 2024
रविवार 1 सितंबर को सम्मेलन के समापन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी समापन भाषण देंगी। इसके साथ ही वे सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और लोगो का अनावरण भी करेंगी। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
सम्मेलन के पहले दिन न्यायपालिका के बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन को बढ़ाने के तरीके तलाशे जाएंगे। न्यायाधीशों की सुरक्षा चिंताओं सहित न्यायिक सुरक्षा और कई कल्याणकारी पहलों पर भी चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन के सत्रों में केस हैंडलिंग और लंबित मामलों को कम करने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए केस मैनेजमेंट पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा।
Delhi Traffic Advisory: मिंटो रोड को 2 दिन के लिए किया गया बंद, जानिए वजह
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.