India News (इंडिया न्यूज),PM Narendra Modi: धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित रोजगार मेले के कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में हुआ, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में इस आयोजन को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर बल दिया।
नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज के वर्चुअल भूमिपूजन का भी शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज के पास स्थित इस शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के निर्माण से स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किए जाने की भी घोषणा की, जिससे बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
Bihar Special Train: यात्रियों के लिए एक और सौगात! जहानाबाद से खुलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन
स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार का प्रयास
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशिष्ट उपस्थिति रही। पीएम मोदी ने इस दौरान प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया।
Happy Dhanteras 2024: धनतेरस पर करें शुभ खरीदारी, जानें पूजा और खरीदारी के विशेष मुहूर्त