PM’s Appeal

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली 

PM’s Appeal: संसद में हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद में सवाल भी होने चाहिए और जवाब भी मिलना चाहिए। संसद में कामकाज की समीक्षा होनी चाहिए हंगामा नहीं। आज कुछ सांसदों के हंगामे के चलते संसद के कार्य को रोक दिया गया जो कि अत्यंत खेदपूर्ण है। पीएम ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देशभर में राष्ट्रहित और जनहित को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। और यहां उन कार्यों की समीक्षा की बजाए हंगामा हो रहा है।

संसद में हंगामा (PM’s Appeal)

PM’s Appeal: संसद के पहले ही दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ जिसकी वजह से चेयर ने लोकसभा की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन के चलते राज्यसभा को दोपहर 12:19 तक के लिए रोक देना पड़ा है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के अंदर और बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर विरोध जताया है।

कोविड को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित(PM’s Appeal)

PM’s Appeal: संसद का शीत सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नए स्वरूप को लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हम सब का दायित्व बनता है कि राष्ट्र को बचाने के लिए जागरूक हों। इसके लिए मैं सभी सांसदों को भी सहयोग करने की अपील करता हूं। बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूर्व में आए सभी कोरोना स्वरूपों से भयानक और घातक बताया जा रहा है।

Also Read : Corona New Variant कहीं कोरोना की तीसरी दस्तक तो नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook |