India News(इंडिया न्यूज) MLA Karnail Singh: यूपी और बिहार के बाद अब दिल्ली में भी होली पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। दिल्ली के शकूरबस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि इस बार होली के दिन नमाज घर पर ही पढ़ें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। करनैल सिंह के इस बयान ने राजधानी की राजनीति में हलचल मचा दी है।
क्या कहा करनैल सिंह ने?
MLA Karnail Singh
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में करनैल सिंह ने कहा, “होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 शुक्रवार होते हैं। हम आपके त्योहारों का सम्मान करते हैं, आप भी हमारे त्योहारों का सम्मान करें। इस बार नमाज घर पर ही पढ़िए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और शांति बनी रहे। होली प्यार और सद्भाव का त्योहार है, इसे बिना किसी विवाद के मनाना चाहिए।”
बयान पर मचा सियासी हंगामा
करनैल सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है। जब इस पर सवाल उठे तो करनैल सिंह ने साफ कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ भाईचारे और शांति की अपील की है। अगर एक समुदाय खुशी मना रहा है तो दूसरे समुदाय को इसे स्वीकार करना चाहिए। इससे कोई विवाद नहीं होगा और भाईचारा बना रहेगा।”
यूपी के संभल से भी आया था ऐसा बयान
दिल्ली में बयानबाजी से पहले उत्तर प्रदेश के संभल के एक सीओ ने भी ऐसा ही बयान देकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि “जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वे घर पर नमाज पढ़ें, क्योंकि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं।” वहीं, कई मुस्लिम संगठनों ने भी अपील की है कि नमाज को कुछ देर के लिए डिले कर दिया जाए, ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। करनैल सिंह के बयान के बाद दिल्ली का सियासी माहौल गरम हो गया है। अब देखना होगा कि इस बयान का असर होली के माहौल पर क्या पड़ता है।