India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है आम आदमी पार्टी (AAP) के सात विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी में बगावत की लहर दौड़ पड़ी है। लेकिन इन इस्तीफों के बीच AAP के कुछ विधायकों ने दावा किया है कि उन्हें भी प्रलोभन दिए गए थे, मगर उन्होंने पार्टी छोड़ने से इनकार कर दिया।

मुझे भी दिया गया था ऑफर, लेकिन मैं नहीं बिकूंगा

AAP विधायक दिलीप पांडेय, जिनका टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया, ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “मुझे भी अन्य पार्टियों से ऑफर मिला कि मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी जॉइन कर लूं, लेकिन मैं पहले भी, आज भी और आगे भी आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा।” इसी तरह किराड़ी से विधायक ऋतुराज झा ने भी दावा किया कि उन्हें लगातार बीजेपी से कॉल आ रहे थे और पार्टी जॉइन करने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा, “हर आदमी बिकाऊ नहीं होता। हमारे कुछ साथियों ने इस्तीफा दे दिया लेकिन उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा। सभी को विधायक अरविंद केजरीवाल ने बनाया था लेकिन आज वे पार्टी छोड़कर चले गए।”

कर्मचारियों की छंटनी करेगा Google! भारतीयों पर गिर सकती है गाज, एंड्रॉयड यूजर्स भी हो जाएं चौंकन्ने

बीजेपी का पलटवार

AAP विधायकों के इस्तीफे पर बीजेपी ने भी तंज कसा है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “पहले दो दलित नेताओं ने इस्तीफा दिया था, अब भ्रष्टाचार से तंग आकर सात और विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। यह साफ दिखाता है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और जल्द ही बीजेपी सरकार बनाएगी।”

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

– भावना गौड़ (पालम)
– नरेश यादव (महरौली)
– राजेश ऋषि (जनकपुरी)
– मदन लाल (कस्तूरबा नगर)
– रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी)
– बी एस जून (बिजवासन)
– पवन शर्मा (आदर्श नगर)

AAP के लिए यह सियासी संकट गहराता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी इन इस्तीफों से कैसे निपटेगी और क्या पार्टी के और विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे?