India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर ‘दावों की सच्चाई’ जांचने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों नेता सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की टुकड़ियां तैनात है।
बदला की चाह में सुनाई झूटी कहानी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, जानें क्या है पूरी कहानी
बता दें, सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी लगातार झूठ फैला रही है कि सीएम आवास में सोने के टॉयलेट, स्विमिंग पूल और मिनी बार हैं। हम इन झूठों का पर्दाफाश करने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोका। अगर सीएम आवास को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो हम पीएम मोदी के आवास पर भी सवाल उठाएंगे। दोनों का निर्माण कोरोना काल में शुरू हुआ था।” इसके साथ-साथ सांसद संजय सिंह ने भी साथ देते हुए कहा, “पूरे देश में झूठ फैलाया जा रहा है। हम सच्चाई दिखाने के लिए यहां आए थे, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया। पीएम मोदी के आवास पर भी पारदर्शिता होनी चाहिए। हम उनके महंगे शूट और जूते देखने के लिए भी जाएंगे।”
पुलिस द्वारा प्रवेश की अनुमति न मिलने पर दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही आप नेता धरने पर बैठ गए हैं। AAP ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि बीजेपी झूठे आरोपों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद अब सड़क से लेकर सियासी मंचों तक फैल गया है। देखा जाए तो, AAP और बीजेपी के बीच यह मुद्दा चुनावी राजनीति का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar's Pragati Yatra:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Election 2025:बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Traffic Violation: रायपुररानी में यातायात नियमों का उल्लंघन और बिना नंबर…
India News (इंडिया न्यूज), UP News:उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर…
India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: अगर आप व्यापार बढ़ाने या घर बनाने की योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में बाइक चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है…