India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने हाल ही में कापसहेड़ा और रंगपुरी इलाकों में एलजी के निरीक्षण के बाद हो रहे कामों को लेकर अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया।
पूरी दुनिया को अपनी नोंक पर रखने वाले AK-47 का किसने किया अविष्कार? पहले हाथ लिखी निराशा फिर… बन गई रूसी सेना की ‘तीसरी आंख’
LG ने चिट्ठी में क्या लिखा ?
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पत्र में लिखा, ”10 साल बाद भी दिल्ली की हालत को लेकर आपकी आंखें खुलीं। इसके साथ ही बेहतर होता कि सरकार दिल्ली के बदहाल स्कूलों और अस्पतालों पर ध्यान देती।” उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि केजरीवाल खुद उस जगह नहीं गए, जहां उन्होंने बदहाल हालत दिखाई, बल्कि अपनी जगह अस्थायी सीएम आतिशी को भेज दिया।
‘मैं आगे भी ध्यान दिलाता रहूंगा’
एलजी सक्सेना ने पत्र में यह भी लिखा, “यह खुशी की बात है कि अब आप अपनी जिम्मेदारियों का संज्ञान लेने लगे हैं और दस साल बाद भी आपको दिल्ली की बिगड़ती हालत और लोगों की दुर्दशा और लाचारी नजर आने लगी है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी इन मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित करता रहूंगा।”