होम / Potholes on roads: सड़कों पर गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

Potholes on roads: सड़कों पर गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

India News Editor • LAST UPDATED : September 12, 2021, 3:59 pm IST
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें इन दिनों किसी बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही हैं। दिल्ली की अधिकतर सड़कों पर जगह जगह सड़क गड्ढे (Potholes on roads) होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ ही रहा है साथ ही ये गड्ढे रात में हादसे को भी दावत दे रहे हैं। अब बात चाहें तीस हजारी रोड स्थित सेंट स्टीफंस अस्पताल के बाहर की कि जाए या फिर प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट, द्वारका मोड़, उत्तम नगर, रघुवीर नगर, एमबी रोड आदि की हर तरह, हर जगह एक जैसा ही हाल है। पैदल चलने वाले राहगीर हों या फिर वाहन चालक सभी का इन सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है। कई सड़कों पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि यहां आए दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। पुरानी दिल्ली में रहने वाले एक समाजसेवी मोहम्मद आलम का कहना है कि सड़कों पर जगह जगह गड्ढों की वजह से बारिश में पानी भरा रहा है, जिसकी वजह से हर रोज लोग इन गड्ढों में गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुंदर नगर, प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट के आस पास निर्माण कार्य के चलते लम्बे वक्त से सड़कें टूटी पड़ी हैं। हर रोज लोग यहां किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन को इससे इत्तेफाक नहीं है। आलम नेे बताया कि इसी प्रकार तीस हजारी रोड स्थित सेंट स्टीफंस अस्पताल के बाहर काफी समय से सड़क टूटी पड़ी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसको ठीक नहीं किया गया। जिसका नतीजा आज यह निकल रहा है कि रोड यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली की सड़कों की इस दुर्दशा पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव खोसला का कहना है कि दिल्ली के चैमुखी विकास का दावा करने वाली सरकार को थोड़ा सा समय निकाल कर हमारे साथ इन सड़कों पर भी चलकर देखना चाहिए कि उसके विकास के दावों सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहे गए हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.